मुख्यमंत्री ग्राम द्योग रोजगार योजना Chief Minister Rural Employment Scheme

 

मुख्यमंत्री ग्राम द्योग रोजगार योजना

मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  माननीय योगी जी ग्राम द्योग रोजगार योजना ई पोर्टल लांच किए है जिसका मकसद उत्तर प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी पर अंकुश लगाने का एक बेहतरीन कदम माना जा रहा है।

इस योजना के आने से Uttar Pradesh के बेरोजगार युवकों को अपना रोजगार खड़ा करने में सरकार के तरफ से एक बहुत बड़ा सराहनीय कदम माना जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री ग्राम द्योग रोजगार योजना Chief Minister Rural Employment Scheme
मुख्यमंत्री ग्राम द्योग रोजगार योजना Chief Minister Rural Employment Scheme

मुख्यमंत्री  ग्राम द्योग रोजगार योजना उत्तरप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा व्यिक्तगत उद्यमियों को एक रोजगार मुहैया कराने के लिए तथा वित्त पोषण उपलब्ध कराने के लिए गठन किया गया है।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती बेरोजगारी का समाधान अथवा ग्रामीण क्षेत्रों के योवको का शहर की ओर पलायन को रोकने के लिए तथा

हतास युवकों के अंदर एक अपना रोजगार तथा रोजगार का अवसर गॉव में ही अपने परिवार के साथ रहकर उपलब्ध हो सके,  इसके उद्देश्य से लांच किया गया है।

मुख्यमंंत्री ग्रामों उद्योग योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 10.00 लाख तक का लोन उपलब्ध कराएगी

 

इस  योजना के अन्तगर्त सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को चार प्रतिशत के व्याज दर  पर लोन उपलब्ध कराई जयगी  यह कार्य क्षेत्र के व्यवसायिक बैंक अथवा ग्रामीण बैंकों द्वारा उनके कार्य क्षेत्र के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा तथा यह सेवा जनपदों के जिलाधिकारी के देख रेख में संचालित होगा।

 

 

इस पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवक जो अदर राज्यो में पलायन करते है दर दर भटकते है तथा अपने स्वाभिमान को तिलांजलि दे देते है अपने तथा अपने परिवार के बेरहम पेट के लिए  ऐसे युवकों के लिए सरकार का एक बहुत बड़ा तोहफा माना जा रहा है ।

 

        मुख्यमंंत्री ग्राम उद्योग योजना के अन्तर्गत किए जाने वाले मुख्य उद्योग 

मुख्यमंत्री ग्राम द्योग रोजगार योजना Chief Minister Rural Employment Scheme
मुख्यमंत्री ग्राम द्योग रोजगार योजना Chief Minister Rural Employment Scheme

यूपी के युवाओं को अपने गांव में रह कर अपना बिजनेस  करने के लिए यह योजना बहुत ही कारगर साबित होगी जिसमें उधमी डेयरी फार्म,मुर्गी फार्म,मछली पालन, मिनी रईस मिल , दाल मिल, फ्लोर मिल,स्पाइस मिल, बकरी पालन, इत्यादि बिजनेस करके अपने आपको सास्कत तो बनाएगें ही साथ ही कम से कम दो से चार लोगो को रोजगार भी मुहैया करना होगा ।

मुख्यमंत्री ग्राम द्योग रोजगार योजना Chief Minister Rural Employment Scheme
मुख्यमंत्री ग्राम द्योग रोजगार योजना Chief Minister Rural Employment Scheme

      मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग योजना में लगने वाले 8 दस्तावेज 

मुख्यमंंत्री ग्रामों उद्योग योजना में ई पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन के लिए आवेदक को निम्न लिखित दस्तावेजों की डिजिटल फोटो कापी मुहैया कराना आवश्यक होगा ।

 

01 पासपोर्ट साइज फोटो —- अधिकतम साइज 50kb
02 प्रोजेक्ट riport—– अधिकतम साइज 4mb
03 जाती प्रमाण patra—- साइज 100 kb
04 आधार कार्ड ——- अधिकतम साइज 100 kb
05 इकाई अस्थान का प्रमाण पत्र प्रमाणित किया हुआ (ग्राम प्रधान, अथवा कार्य करी अधिकारी द्वारा प्रमाणित की हुई कॉपी की छाया प्रति)—– अधिकतम साइज 100 kb
06 उच्च स्तर का एजुकेशन सर्टिफिकेट की  छाया प्रति——100 kb
07 आयु प्रमाण patra—— अधिकतम साइज 100 kb
08 अपने सिग्नेचर कि स्कैन कॉपी —–50 kb

मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग योजना , ई पोर्टल की ई सुविधा इकाई Mukhyamantri Gram Udyog Yojana, e-facility unit of e-portal

इन सभी दस्तावेजों के साथ आवेदक को आनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा इस पोर्टल पर आवेदक को बहुत सारी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है जिसमें।

01आनलाइन आवेदन करना

02 दस्तावेज अपलोड करना

03 आवेदन स्थिति देखना

04 सीकायत दर्ज कराना 

05 मोबाइल नंबर बदलना।

थैंक्स writar मनोज यादव

रिलेटेड पोस्ट जरूर पढ़े

Leave a Comment