Best kidney hospital in india-भारत में सबसे अच्छा गुर्दा अस्पताल

Best kidney hospital in india

भारत में सबसे अच्छा गुर्दा अस्पताल-best kidney hospital in india सीख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के तरफ से दिल्ली के बाला साहेब गुरुद्वारे में गुरु हरिकिशन किडनी एवम् डायलिसिस सेंटर की स्थापना हुआ है।

 

मै आप को बता दू की ये भारत का सबसे बड़ा किडनी हॉस्पिटल होगा जहां पर लोगो का इलाज बिल्कुल फ्री में किया जाएगा।

Best kidney hospital in india
Best kidney hospital in india

यह अस्पताल दिल्ली के सराय काले खान रोड पर इस्थित है अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक यह देश का पहला ऐसा अस्पताल है जहां किडनी डायलिसिस का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जायगा यहां पर गरीब अमीर में कोई भेद भाव नहीं किया जाएगा ।

इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य ही सेवा भाव है अभी इस अस्पताल में 101 बेड का प्रबंध किया गया है परन्तु आने वाले एक साल में यहां पर 1000 बेड को स्थापित करने का लच्छय है ।

Best kidney hospital in india की 10 मुख्य बातें

  1. दिल्ली हॉस्पिटल  में वाल्ड क्लास इन्फास्ट्रचुर का इस्तेमाल किया गया है।
  2. अभी यह हॉस्पिटल 101 बेड के साथ मरीजों की सेवा के लिए तैयार है इस हॉस्पिटल में 101 बेड के साथ 101 मशीनों  मसिनो का अटैचमेंट किया गया है।
  3. मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान दिया गया है।
  4.  इस सेहॉस्पिटल में पेशेंट से  एक भी रुपया भी नहीं लिया जायगा। इस हॉस्पिटल में  बिलिंग काउंटर  नहीं बनाया गया है।
  5.  यहां पर दवाइयां अथवा इलाज का पूरा सामान मुफ्त में दिया जाएगा।
  6. यह अस्पताल  09 मार्च से पब्लिक के लिए सुरु हो जायगा।
  7. यहां पर मरीजों के लिए अलग अलग कमरे की बेवस्था की गई है जिससे मरीजों को कोई परेशानी ना हो सके।
  8.  हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार यह अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे।
  9. यहां पर तीन सिफ्ट में इलाज किया जाएगा प्रतेक शिफ्ट में छह से सात डाक्टरों की टीम रहेगी।
  10. यहां पर हर रोज लगभग 500 मरीजों का इलाज किया जायगा।

आप को बता दे अपने देश में Kidney hospital के इलाज के लिए अन्य अस्पताल में मरीजों से हजारों रुपया वसूलते है वहीं इस अस्पताल के संचालन से गरीब एवम् आमलोगों को काफी राहत मिलेगी इसलिए यहां की जनता काफी खुश है ।

 

Kidney dialysis क्या है और ये क्यों होता है ?

 

Kidney dialysis, किडनी हमारे शरीर का एक बहुत ही इंपॉर्टेंट हिसा होता है जो हमारे शरीर की सभी तरल बिसैले केमिकल्स को हमारे खुन से फिल्टर करके मूत्र मार्ग से बाहर करता है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है ।

हमारी आधुनिक लाईफ स्टाइल से आज के समय में हमारी किडनी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है जैसे फास्ट फूड शराब का सेवन इत्यादि के सेवन से हमारे शरीर में केमिकल की मात्रा बहुत ज्यादा हो जाने से हमारी किडनी ठिक ढंग से कार्य नहीं कर पाती है जिससे हम बीमार हो जाते है ऐसी स्थिति में किडनी को एक सहारे कि जरूरत पड़ती है जिसे हम Kidney dialysis कहते है ।

Kidney dialysis एक उपकरण है जिसके माध्यम से Kidney के अल्टरनेटिव हमारे शरीर के खून को साफ किया जाता है तथा केमिकल्स को पेशाब के माध्यम से हमारे शरीर से बाहर निकाला जाता है ।

हेल्थ से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Bharat ka number Van Cancer hospital

 

Leave a Comment