मै मनोज यादव writer मेरा सौख बचपन से ही लेखन छेत्र में होने के कारण मैंने अपनी लेखनी को एक नया रूप देना चाहता था परन्तु मुझे ऐसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा था कि मै अपनी लेखन प्रतिभा को एक नया आयाम दे सकु but 2019 में मुझे ब्लॉगिंग का एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिला जो मुझे अन्दर से और ज्यादा उत्साहित किया कि अभी मै अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकूंगा और मै अपना ब्लॉग deshilakhabar.com की शुरुवात की ।
मेरा ब्लॉगिंग के तरफ रुझान
जब मै ब्लॉगिंग स्टार्ट किया तो मुझे ब्लॉग सेटअप करने का कोई आइडिया नहीं था फिर मै गूगल में सर्च करना शुरू किया ,बहुत सारा यूट्यूब का ट्यूटोरियल देखना शुरू किया उसके बाद जा कर मै अपना ब्लॉग सेटअप कर पाया ।
ब्लॉग सेटअप करना आसान भी नहीं है इसके लिए मुझे बहुत मेहनत करना पड़ा मै रात को एक बजे दो बजे तक जागता रहता कभी कभी तो नींद इतनी लगती की मोबाई हाथो से नीचे गिर जाता परन्तु ब्लॉगिंग का जुनून मुझे सोने नहीं देता और इस तरह मेरा ब्लॉग सेटअप हो गया ।
मेरी पढ़ाई लिखाई का सफर
मै अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गाव के प्राइवेट स्कूल से पूरी की उसके बाद हाईस्कूल इंटरमीडिएट की पढ़ाई BLD इंटर कालेज बैरिया से पूरी की तो उसके बाद मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि आगे मै क्या करू इसी उधेड़ बुन में मेरा एक साल बेकार भी चला गया परन्तु काफी सोच विचार करने के बाद मै ग्रेजुएशन करने का फैसला किया जब मै ग्रेजुएशन करने के लिए सुदिस्टपुरी महा विद्यालय में दाखिला लिया तो मेरे पास सब्जेक्ट चुनने का ऑप्शन आया क्यों की मै हिंदी में ज्यादा रुचि रखता था इसलिए मै हिंदी ,मनोविज्ञान,अथावा प्राचीन इतिहास का चयन किया ।
ग्रेजुएशन करते वक़्त मुझे मनोविज्ञान बहुत ही रोचक सब्जेक्ट लगा ये सब्जेक्ट इतना अच्छा है कि मनुष्य को सरिरिक मानसिक रूप से बहुत ही मजबूत बना देता है जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में इंसान के काम आता है।
मै सभी स्टूडेंट वर्ग से आग्रह करता हूं कि वो अपने जीवन काल में मनोविज्ञान का आध्ययन जरूर करे जिससे उनके व्यक्तित्व का निखार हो सके ।
लेखन में मेरा पहला उपलब्धि
महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका में मेरी कहानी समाधि के दो फूल प्रकाशित हुई इसके बाद से मेरे मन्न में लेखन के प्रति और भी रुझान बढ़ गया महाविद्यालय छोड़ने के बाद मेरी दूसरी कहानी “एहसान तले जिंदगी”सरस सलिल पत्रिका ने ठुकरा दिया तथा अपना मेनू कार्ड दिया की इस कहानी को मेरे मैनुअल के हिसाब से कनवर्ट करके दीजिए मै उस कहानी को कनवर्ट करके उसको ना देकर “D एक्स फईल”पत्रिका को दिया जिसने मेरी कहानी को अपनी पत्रिका में जगह भी दिया तथा तथा पारिश्रमिक राशि के तौर पर 1500 सव रुपया का चेक भी दिया ।
नौकरी के लिए मेरा पहला सफर
01 परन्तु पारिवारिक समस्याओं की वजह से मेरा लिखना धीरे धीरे कम होता चला गया और पिता जी के दबाव में आकर सेल्समैन की नौकरी करने के लिए मुझे बड़ोदरा जाना पड़ा वहां 12 दिन रहकर वापस चला आया क्यों की वो काम मुझे अच्छा नहीं लगा ये मेरी लाइफ का पहला सफर था।
02 फिर दो महीने बाद एक मित्र के कहने पर पुना सिटी का दौरा किया वहां पर मै तीन महीने रहा परन्तु वहां का काम भी अच्छा नहीं लगा क्यों की वो मेरी योग्यता के अनुरूप नहीं था ।
03 मेरा तीसरा सफर एक दूसरे दोस्त के कहने पर जोधपुर राजस्थान गया वाहा मुझे हीरा फैक्ट्री में काम दिलाने का झांसा देकर एक मामूली हैंडिकाफ कंपनी में काम दिलाया जा रहा था इसलिए वाहा भी बात नहीं बनी ।
04 मेरा चौथा सफर मुंबई का हुआ जहां मै एक माह एक रबर कंपनी में काम किया परन्तु एक रुपया नहीं जो भी गवाया घर से ही गवा कर आ गया क्योंकि अचानक रेलवे का परिछा देने आ गया।
05 मेरा पचवा सफर जमु कश्मीर का हुआ जहां पर मै पूरे एक साल भीलवाड़ा ग्रुप की कंपनी में काम किया उसके बाद वो कंपनी ही बंद हो गई।
06 मेरा छठवा सफर चंडीगढ़ के मोहाली में हुआ जहां पर मै पूरे एक साल नौकरी की niting डिपार्टमेंट में फिर क्या था 09 से 09 की डयूटी मुझे रास नहीं आ रही थी इसलिए उसे भी अलविदा कहना पड़ा और मै वाहा से घर आ गया ।
2010 में मै बंधन बंधन माइक्रोफाइनांस ज्वाइन किया यहां पर मै बहुत मेहनत किया और प्रमोशन करते हुवे पहले कलेक्शन ऑफिसर-सीनियर कलेक्शन ऑफिसर – मैनेजर क्षेत्राधिकारी तक का सफर तय किया तथा पूरे 07 शाल नौकरी करने के बाद मैनेजमेंट की गलत नीतियों के कारण मुझे नौकरी छोड़ना पड़ा ।
और अभी मै ब्लॉगिंग के क्षेत्र कार्य कर रहा हूं जो मेरा पैशन भी है और प्रॉफिट भी ।
https://deshilakhabar.com की गतिविधियां
मै अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगो को हेल्थ टिप्स ,आर्टिकल ,राजनीत,प्रोडक्ट के बारे में जानकारी,रोचक कहानी,न्यूज,यात्रा वृत्तान्त,आत्म कथा ,फूड, फैशन,इत्यादि के बारे में सटीक नौलेज प्रदान करेंगे।
मेरी वेबसाइट लिंक
https://deshilakhabar.com
Thanks
Name Manoj yadav
City ballia
Stat uttarpradesh
Pin 277208
Country India