सुरैमनपुर स्टेशन की लोक प्रियता
Suraimanpur sabji mondi |
Suraimanpur sabji mondi
सुरेमनपुर स्टेशन का सब्जी मंडी बलिया का एक ऐसा सब्जी मंडी है जहां परतेक सब्जी बहुत ही सस्ते दाम में उपलब्ध मिल जाती है वो भी स्वच्छ एवम् ताजी तथा बहुत ही अच्छी क्वालिटी का लौकी १५ रुपया प्रति पीस ,तथा आलू १२रुपया किलो , प्याज १८रुपया किलो यहां पर सब्जियों की मंडी सुबह में मात्र 4 घंटे का लगता है जिसमें रोज पाच से सात लाख रुपए की सब्जियों का निर्यात प्रति दिन होता है।
Suraimanpur sabji mondi |
सुरेमनपुर स्टेशन बलिया और छपरा के बीच में एक महत्वपूर्ण स्टेशन होने के कारण यहां पर टिकिट बिक्री के तौर पर देखा जाय तो बलिया के अपेक्षा ज्यादा टिकट कि बिक्री होता सुरेमनपुर से बिहार की दूरी मात्र १२किलोमीटर से सुरु हो जाता है जिसके लिए बिहार के काफी छेत्रो से बैपरी बड़े पैमाने पर यहां आते है जैसे छपरा,सीवान,एकमा,दुराउधा,मांझी,रिविलगंज,इत्यादि जगहों पर सब्जी का आयात निर्यात होता है तथा बैपरियो को काफी मुनाफा भी होता है ।
यहां से बलिया के सभी जगहों पर भी सब्जी भेजी जाती है ।जैसे रानीगंज,बैरिया,लालगंज,सिताबदियारा,रामगढ़, मजौवा,हल्दी, दूबहड़ ,रेवती सहतवार,बसडिह,बलिया,रसदा,बेल्थरा,चितबड़ागांव,फेफना इत्यादि जगहों पर आयात निर्यात बहुत सही टाइम पर किया जाता है।
थैंक्स मनोज यादव