Suraimanpur sabji mondi

सुरैमनपुर स्टेशन की लोक प्रियता

        सुरैमानपुर staion उत्तरप्रदेश के बलिया ज़िला में स्थित है बलिया से इसकी दूरी 35 किलो मीटर है तथा छपरा से इसकी दूरी 30किमी है बलिया एवम् छपरा के बीच का एक महत्वपूर्ण staion होने के कारण इस रूट की महत्व पूर्ण ट्रेनों का ठहराव भी होता है।  जिसमें,उत्सर्ग एक्सप्रेस,सारनाथ एक्सप्रेस,सद्भावना एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस,साबरमती एक्सप्रेस,सरयू यमुना एक्सप्रेस,पवन एक्सप्रेस,छपरा लखनऊ एक्सप्रेस,स्वतंत्रता सेनानी, बलिया सियालदाह, बरौनी गोंदिया,पूर्वांचल एक्सप्रेस, इसके आलावा इंटरसिटी,मऊ छपरा की पैसेंजर,छपरा वाराणसी पैसेंजर, emu पैसेंजर , इत्यादि गाड़ियों का ठहराव होता है 
            यहां से किसी भी दिशा में किसी भी सहर के लिए सफर सुरु किया जा सकता  है।
Suraimanpur sabji mondi
Suraimanpur sabji mondi

Suraimanpur sabji mondi

सुरेमनपुर स्टेशन का सब्जी मंडी बलिया का एक ऐसा सब्जी मंडी है जहां परतेक सब्जी बहुत  ही सस्ते दाम में उपलब्ध मिल जाती है वो भी स्वच्छ एवम् ताजी तथा बहुत ही अच्छी क्वालिटी का लौकी १५ रुपया प्रति पीस ,तथा आलू १२रुपया किलो , प्याज १८रुपया किलो यहां पर सब्जियों की मंडी सुबह में मात्र 4 घंटे का लगता है जिसमें रोज पाच से सात लाख रुपए की सब्जियों का निर्यात प्रति दिन होता है।

Suraimanpur sabji mondi
Suraimanpur sabji mondi

        सुरेमनपुर स्टेशन बलिया और छपरा के बीच में एक महत्वपूर्ण स्टेशन होने के कारण यहां पर  टिकिट बिक्री के तौर पर देखा जाय तो बलिया के अपेक्षा ज्यादा टिकट कि बिक्री होता सुरेमनपुर से बिहार की दूरी मात्र १२किलोमीटर से सुरु हो जाता है जिसके लिए बिहार के काफी छेत्रो से बैपरी बड़े पैमाने पर यहां आते है जैसे छपरा,सीवान,एकमा,दुराउधा,मांझी,रिविलगंज,इत्यादि जगहों पर सब्जी का आयात निर्यात होता है तथा बैपरियो को काफी मुनाफा भी होता है ।

             यहां से बलिया के सभी जगहों पर भी सब्जी भेजी जाती है ।जैसे रानीगंज,बैरिया,लालगंज,सिताबदियारा,रामगढ़, मजौवा,हल्दी, दूबहड़ ,रेवती सहतवार,बसडिह,बलिया,रसदा,बेल्थरा,चितबड़ागांव,फेफना इत्यादि जगहों पर आयात निर्यात बहुत सही टाइम पर किया जाता है।

थैंक्स मनोज यादव
         

Leave a Comment

Your email address will not be published.